JetBits |
! You are not logged in to JetBits. Please register or login.
* Cricketscore > Forum
k.p.jaat

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं और इंटरनैशनल क्रिकेट में उन्हें गेंदबाजी करते हुए कम ही देखा गया है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा इससे पहले दो विकेट ले चुके हैं। रोहित ने 34 टेस्ट मैचों में इससे पहले महज आठ बार गेंदबाजी की है। 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टेस्ट विकेट लिया था, जबकि 2014 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भी वह एक विकेट ले चुके हैं।

AUSvIND: ब्रिसबेन टेस्ट में भारत को लग सकता है झटका, सैनी हुए चोटिल


दरअसल मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए, उस समय सैनी के ओवर की एक गेंद बची थी। वह एक गेंद करने के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा को बॉल थमा दी। रोहित ने अपनी एक गेंद पर सिंगल दिया। रोहित की गेंदबाजी का वीडियो इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
0 Replies 169 Views 1 Bookmarks
topics posts

* Cricketscore Forum
fav Bookmarks

* Cricketscore
Free Android Games