JetBits |
! You are not logged in to JetBits. Please register or login.
* Hindi-Kahaniyan > Forum
aftabali
एक बार राजा अकबर के प्रदेश में
चोरी हई। इस चोरी में एक चोर
नें एक व्यापारी के घर से बहुत
ही कीमती सामान चुरा लिया
था। उस व्यापारी को इस बात
पर तो पूरा विश्वास था कि
चोर उसी के 10 नौकरों में से
कोई एक था पर वह यह नहीं
जानता था की वह कौन है।यह जानने के लिए की चोर कौन
है ! वह व्यापारी बीरबल के
पास गया और उसने बीरबल से
मदद मांगी। बीरबल नें भी इस
बात पर हाँ कर दिया और अपने
सिपाहियों से कहा कि सभी 10
नौकरों को जेल में डाल दिया
जाये।
यह सुनते ही उसी दिन
सिपाहियों द्वारा सभी
नौकरों को पकड़ लिया गया।
बीरबल नें सबसे पुछा कि चोरी
किसने किया है परन्तु किसी नें
भी यह मानने को इंकार कर
दिया की चोरी उसने किया है।बीरबल नें थोड़ी देर सोचा, और
कुछ देर बाद वह दस समान
लम्बाई की छड़ी ले कर आये और
सभी चुने हुए लोगों को एक-एक
छड़ी पकड़ा दिया। पर छड़ी
पकडाते हुए बीरबल नें एक बात
कहा ! उस इंसान की छड़ी 2 इंच
बड़ी हो जाएगी जिस व्यक्ति नें
यह चोरी की है। यह कह कर
बीरबल चले गए और अपने
सिपाहियों को निर्देश दिया
की सुबह तक उनमें से किसी भी
व्यक्ति को छोड़ा ना जाये।जब बीरबल नें सुबह सभी नौकरों
की छड़ी को ध्यान से देखा तो
पता चला उनमें से एक नौकर की
छड़ी 2 इंच छोटी थी। यह देकते
ही बीरबल ने कहा ! यही है
चोर।बाद में यह देख-कर उस व्यापारी
नें बीरबल से प्रश्न किया कि कैसे
उन्हें पता चला की चोर वही है।
बीरबल नें कहा कि चोर नें अपने
छड़ी के 2 इंच बड़े हो जाने के डर
से रात के समय ही अपने छड़ी को
2 इंच छोटा कर दिया था।
Moral-सत्य कभी नहीं छुपता इसलिए
जीवन में कभी भी झूट मत बोलो।
0 Replies 246 Views 1 Bookmarks
topics posts

* Hindi-Kahaniyan Forum
fav Bookmarks

* Hindi-Kahaniyan